
India-US Trade Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने की पेशकश की है, जिसमें मूल रूप से यह प्रस्ताव है कि अमेरिकी वस्तुओं की एक रेंज पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. मतलब जीरो टैरिफ होगा. कतर की राजधानी दोहा में व्यापार अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "वे हमें एक ऐसे सौदे की पेशकश कर रहे हैं, जिसमें वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं."
जयशंकर बोले- जटिल वार्ताएं, अभी कुछ भी तय नहीं
ट्रंप के इस दावे के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान सामने आया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. ये जटिल वार्ताएं हैं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता."
एस जयशंकर बोले- व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए
जयशंकर ने आगे कहा कि कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए. इसे दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए. व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी. जयशंकर के बयान से यह स्पष्ट है कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार सौदा को लेकर अभी बातचीत का दौर ही चल रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप का बयान हो या फिर एस जयंशकर की प्रतिक्रिया, कहीं से भी अभी स्पष्ट रूप से इस बात की जानकारी नहीं आई है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ का ऑफर दिया हो. ना ही भारत के विदेश या वाणिज्य मंत्रालय ने भी इस बारे में कोई जानकारी साझा की है.
ट्रंप ने एप्पल के सीईओ से भारत में प्लांट नहीं लगाने को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने एप्पल के CEO टिम कुक से कहा कि वे भारत में और अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अपनी योजना को छोड़ दें और इसके बजाय अमेरिका में इन प्लांट के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें. ट्रंप ने कहा, "एप्पल संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा."
मार्च और अप्रैल में दोनों देशों के अधिकारियों की हुई थी बातचीत
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के हिस्से के रूप में, भारत के वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के प्रतिनिधियों ने 23-25 अप्रैल को वाशिंगटन में एक बैठक में द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने के लिए चर्चा की. इसके बाद मार्च, 2025 में नई दिल्ली में पहले द्विपक्षीय चर्चाएं हुईं.
यह भी पढे़ं - भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता पर अपने बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, अब कतर में कही यह बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं