भुवनेश्वर:
भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के सैन्य अड्डे से परमाणु क्षमता संपन्न सतह से सतह मार करने वाले पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। यह जानकारी रक्षा अधिकारी ने दी।
देश में निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता 350 किलोमीटर है और इसका बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित इंटेगरेटड टेस्ट रेंज से प्रक्षेपण किया गया।
यह प्रक्षेपण भारतीय सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है। टेस्ट रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, प्रक्षेपण सफल रहा। यह नियमित अभ्यास का हिस्सा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पृथ्वी मिसाइल, पृथ्वी 2, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, Prithvi II Missile, Prithvi II, Nuclear-capable Prithvi II Missile