विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने एलओसी पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोला और उसके तीन मुख्य आतंकी कैंपों (Jaish-e-Mohammed Terrorist Camp) को तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना (Indian air force) ने इस हमले में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया. जैश के तीन कैंपों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने इस बड़े हमले को अंजाम दिया और जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंपों को तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला पूरी तरह से सफल रहा है. भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के मिराज विमान ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि मिराज के 12 विमानों ने आतंकी कैंपों पर हमला बोला.  भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पायलटों को सलाम किया है.

 

Indian Air Force strikes Terror Camp Across LOC live Updates: 

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 5 चौकियों को ध्वस्त कर दिया. रक्षा पीआरओ ने बताया कि कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत भी हुए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किए गए हवाई हमलों के लिए भारत सरकार और भारतीय वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पुलवामा हमले के बाद भारतीयों के आक्रोश को कार्रवाई में बदला है.
भारत के विदेश राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्‍तान के आतंकी कैंप को ध्‍वस्‍त किए जाने की कार्रवाई पर कहा कि भारत ने बहुत स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा था कि आतंकवाद का खात्‍मा होना चाहिए. भारत ने कई बार यह कहा था कि वो आतंक का खात्‍मा करे, लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया. इसलिए भारत को कार्रवाई करना पड़ा.
सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि सभी दलों ने सुरक्षा बलों की प्रशंसा की और सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियानों का समर्थन किया.

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना करते हैं और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम उन्हें हमेशा समर्थन देंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य अलर्ट पर है. मैं कल बॉर्डर से जुड़े क्षेत्रों का दौरा करूंगा, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 
भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा और अखनूर सेक्टर में की गोलाबारी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय वायुसेना के हमले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि देश के दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर मारना सिर्फ मोदी के ही बस की बात है.

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर. दिल्ली के सभी बड़े बाज़ारों रेलवे स्टेशनों मेट्रो स्टेशनों, और सवेदनशील इलाक़ों में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई.
भारतीय वायुसेना (IAF) की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने PM इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने सशस्त्र बलों, नागरिकों से 'हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने' को कहा है. 
अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, तुर्की तथा छह आसियान देशों के राजनयिकों को विदेश सचिव विजय गोखले ने नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
चीनी राजनयिक को भी विदेश सचिव विजय गोखले ने नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'बालाकोट के आतंकवादी कैम्प में छह निशाने तय किए गए थे. हर एक पर अलग से हमला किया गया. साफ विवरण सैटेलाइट की तस्वीरों से मिलेगा.'
भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए: सरकारी सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IAF द्वारा आतंकी कैम्पों पर किए गए हमले के बारे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जानकारी दी.
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "बालाकोट के कैम्प को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर का बहनोई यूसुफ अज़हर संचालित कर रहा था. ऑपरेशन का निशाना खासतौर से आतंकी अड्डे को बनाया गया, ताकि नागरिकों को नुकसान न हो."

भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आतंकवादी कैम्पों पर किए गए हवाई हमले के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "भारत ने बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ठिकाने पर हमला किया, जिसमें आतंकी गुट के ट्रेनर और आतंकवादी बड़ी संख्या में ढेर हुए."
भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा आतंकवादी कैम्पों पर किए गए हवाई हमले के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, "जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में दो दशक से सक्रिय है... संसद पर हमले और पठानकोट एयरबेस पर हमले समेत कई हमलों के पीछे रही है. पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है.. पुलवामा हमला भी जैश-ए-मोहम्मद ने ही किया.."
बताया जा रहा है कि आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए अंबाला एयरबेस से मिराज 2000 फाइटर जेट उड़ान भरे. 
विदेश सचिव विजय गोखले 11:30 बजे जवाहरलाल नेहरू भवन में मीडिया को ब्रीफ करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में पुलवामा हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दी थी. सेना के पीछे सारा देश खड़ा है."

रेडियो पाकिस्तान : पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें सुरक्षा हालात पर चर्चा की जाएगी.
भारतीय वायुसेना के हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कैम्पों को तबाह किया गया : सूत्र

जानें भारतीय वायुसेना ने कितने बजे कहां किए हमले:
मुजफ्फराबाद: 3.48 से 3.55 तक हमला
चकोटी: 3.58 से 4.04 तक हमला
बालाकोट- 3.45 से 3.53
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर जारी. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रद्द किए मंगलवार के सभी कार्यक्रम. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 9:30 बजे से जारी बैठक में PM व गृहमंत्री के अलावा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री अरुण जेटली तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल भी शामिल हैं.
आतंकी संगठनों के कैंप पर भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक हमले किए और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक जारी है. माना जा रहा है कि इसी कार्रवाई की वजह से यह बैठक हो रही है.
वायुसेना ने तीन आतंकी कैंप तबाह किए. इस हमले में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया. 

वहीं, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी. पार्थसारथी ने NDTV से कहा कि बालाकोट कई साल से जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा रहा है. इस हमले का संदेश साफ है. पाकिस्तान में जहां भी आतंकी हैं, हम उन पर हमला करने के लिए तैयार हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं.
एलओसी के पार भारतीय वायुसेना के स्ट्राइक में बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के टेरर लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जल्द ही इस ऑपरेशन की जानकारी एयरफोर्स देगा. कारगिल के समय भी वायुसेना का इस्तेमाल किया जाना था, मगर उस वक्त नहीं हो सका था. लेकिन इस बार पहली बार वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकियों के कैंप को तबाह किया है.

मेजर जनरल एके सिवाच NDTV से कहा कि इस बात पर कोई सवाल नहीं है कि भारत अब सबसे अधिक अलर्ट पर है. हमले बहुत सफल रहे हैं, और अब हमें सुरक्षित रहना चाहिए. 
एनडीटीवी के सूत्रों ने कहा कि यह हमला 100 फीसदी सफल है और इसे पूरी योजना के साथ किया गया है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि अभी तक इस स्ट्राइक की पुष्टि तो नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान बौखला रहा है उससे लगता है कि ये सच है.
सूत्रों की मानें तो भारत ने पुलवामा का बदला लिया है और PoK के बालाकोट और मुजफ्फराबाद में स्थित जैश के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया है. 
इस एयरस्ट्राइक पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.
हमला पूरी तरह से सफल: सूत्र
बताया जा रहा है  कि सुबह 3 बजे के करीब भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला. बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह से सफल हुआ है.
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, "26 फरवरी को 03:30 बजे (25 फरवरी की रात) भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार एक बड़े आतंकवादी कैम्प पर हमला बोला और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया..."
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, "भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने उस ऑपरेशन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैम्पों पर 1,000 किलोग्राम के बम गिराए गए, और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया..."
पुलवामा आतंकी हमला:
14 फरवरी को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे. उसी दौरान बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोटक से लदी एक कार आई और उसने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी. आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 60 किलो विस्फोटक थे. इसकी वजह से विस्फोट इतना घातक हुआ कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए.
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है. 

पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, 'भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.'
 
बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का यह हमला पूरी तरह से सफल रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि पहली बार एआईएफ ने एलओसी पार किया. 
पीओके के आंतकी कैंप पर भारत ने हमला बोला है. भारतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात जैश-ए- मोहम्मद के कैंप पर बम गिराए और उसके कई कैंपों को ध्वस्त किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com