पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में मेहमानों से बदतमीजी का मामला गरमा गया है. भारत ने एक तरीके से इफ्तार पार्टी न होने देने की भारत ने रविवार को निंदा की और कहा कि इसने 'सभ्य व्यवहार की सभी बातों का उल्लंघन' किया है. भारत ने पाकिस्तान से इस मामले की 'त्वरित जांच' के लिए कहा है. भारतीय उच्चायोग की तरफ से यहां जारी बयान में कहा गया है, "एक जून को घटी निराशाजनक घटनाओं की श्रृंखला न केवल कूटनीतिक व्यवहार की मूलभूत बातों का बल्कि सभ्य व्यवहार की सभी बातों का भी उल्लंघन है".
भारतीय उच्चायोग में आयोजित इफ्तार में आए मेहमानों के साथ पाक अधिकारियों ने की बदसलूकी
बयान में कहा गया है, "राजनयिकों और पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी और दबाव के जरिए उन्हें उनके कूटनीतिक कामों को नहीं करने देना हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए पूरी तरह से विपरीत प्रभाव डालने वाला है". भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने शनिवार को यहां होटल सेरेना में इफ्तार पार्टी दी थी. पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने पार्टी में मेहमानों को आने से जबर रोका जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी थे. सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय राजनयिकों के साथ भी बदसलूकी की. बयान में कहा गया है कि पार्टी में आने वालों को धमकाने पर भारत ने पाकिस्तान से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
Video: रवीश की रिपोर्ट : पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कूटनीति?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं