परमाणु क्षमता से लैस अग्नि मिसाइल का आज परीक्षण करेगा भारत
बालेश्वर:
भारत ने आज स्वदेश में विकसित परमाणु क्षमता से लैस और अचूक वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से कामयाब लॉन्च किया. यह 5000 किमी से अधिक दूरी तक वार करने में सक्षम है.यह मिसाइल भी अपने साथ न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है.
इसे जल्द सेना में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. इस मिसाइल के परीक्षण के बाद भारत भी अमेरिकी फ्रांस, यूके और चाइना के उस ग्रुप में शामिल हो गया है, जिनके लिए कहा जाता था कि ये टेक्नोलॉजी सिर्फ इन्हीं देशों के पास है.
लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल का यह चतुर्थ विकासात्मक और दूसरा कैनिस्टराइज्ड परीक्षण है. पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को किया गया था, जबकि दूसरा परीक्षण 15 सितंबर 2013, तीसरा परीक्षण 31 दिसंबर 2015 को इसे ठिकाने से किया गया था.
5000 किमी तक वार करने में सक्षम
स्वदेश में विकसित सतह से सतह तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. यह 17 मीटर लंबा, दो मीटर चौड़ा है और इसका प्रक्षेपण भार तकरीबन 50 टन है. यह एक टन से अधिक वजन के परमाणु आयुध को ढोने में सक्षम है.
अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल है
अग्नि श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के विपरीत ‘अग्नि-5’ सर्वाधिक आधुनिक मिसाइल है. नैविगेशन और मार्गदर्शन के मामले में इसमें कुछ नयी प्रौद्योगिकियों को शामिल किया गया है.
अग्नि-5 के परीक्षण की खास बातें
इसे जल्द सेना में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. इस मिसाइल के परीक्षण के बाद भारत भी अमेरिकी फ्रांस, यूके और चाइना के उस ग्रुप में शामिल हो गया है, जिनके लिए कहा जाता था कि ये टेक्नोलॉजी सिर्फ इन्हीं देशों के पास है.
लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल का यह चतुर्थ विकासात्मक और दूसरा कैनिस्टराइज्ड परीक्षण है. पहला परीक्षण 19 अप्रैल 2012 को किया गया था, जबकि दूसरा परीक्षण 15 सितंबर 2013, तीसरा परीक्षण 31 दिसंबर 2015 को इसे ठिकाने से किया गया था.
5000 किमी तक वार करने में सक्षम
स्वदेश में विकसित सतह से सतह तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. यह 17 मीटर लंबा, दो मीटर चौड़ा है और इसका प्रक्षेपण भार तकरीबन 50 टन है. यह एक टन से अधिक वजन के परमाणु आयुध को ढोने में सक्षम है.
अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल है
अग्नि श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के विपरीत ‘अग्नि-5’ सर्वाधिक आधुनिक मिसाइल है. नैविगेशन और मार्गदर्शन के मामले में इसमें कुछ नयी प्रौद्योगिकियों को शामिल किया गया है.
अग्नि-5 के परीक्षण की खास बातें
- देश में बनी बैलिस्टिक मिसाइल
- DRDO ने विकसित किया
- परमाणु क्षमता से लैस
- अग्नि-5 का ये चौथा परीक्षण
- अप्रैल 2012 में पहला परीक्षण
- ज़मीन से ज़मीन पर मार करता है
- 5,000 किमी की दूरी तक मारक क्षमता
- मिसाइल का प्रक्षेपण भार 50 टन
- 1 टन का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
- अग्नि सीरीज़ की सबसे आधुनिक मिसाइल
- हाइटेक नैविगेशन क्षमता से लैस
- इसे फायर एंड फॉरगेट की श्रेणी में रखा गया है, यानी अचूक मारक क्षमता