
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन चीनी पत्रकारों की वीज़ा अवधि बढ़ाने से भारत ने इंकार किया
पत्रकारों पर काम के अलावा दूसरी गतिविधियों में जुटने का आरोप
चीन इनके बदले अन्य पत्रकारों को भेजने के लिए राज़ी
रिश्तों में कड़वाहट
इनका वीज़ा जनवरी में समाप्त हो गया था जिसके बाद लगातार इनकी अवधि बढ़ाई जा रही थी। 31 जुलाई को इन्हें वापिस लौटना है। सूत्रों के मुताबिक चीन इन पत्रकारों की जगह भारत में दूसरे पत्रकारों को भेजने के लिए तैयार है। साथ ही उसने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि इस फैसले का चीन के भारत की एनएसजी सदस्यता का विरोध करने से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फैसले से दोनों देशों के बीच तनाव में और इज़ाफा हो सकता है। गौरतलब है कि चीन द्वारा भारत की सदस्यता के विरोध को कई विशेषज्ञ अलग निगाह से देख रहे हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसा करके बीजिंग, भारत के प्रभाव को कम करने की कोशिश करके अमेरिका के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है। बता दें कि अमेरिका परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता का समर्थन कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिन्हुआ, चीनी पत्रकार, वीज़ा अवधि, घर वापसी, Xinhua News Agency, Chinese Journalist, Visa Application, NSG