विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

Coronavirus : कोरोना के 625 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

Corona Case : आंकड़ों के अनुसार, देश में नौ अप्रैल 2020 के बाद सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं, तब उक दिन में 540 मामले सामने आए थे. वहीं मार्च 2020 के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.

Coronavirus : कोरोना के 625 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं
Covid-19: कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
नई दिल्ली:

Corona Cases In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 625 नए मामले सामने आने से देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,62,141 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में नौ अप्रैल 2020 के बाद सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं, तब उक दिन में 540 मामले सामने आए थे. वहीं मार्च 2020 के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. मृतक संख्या 5,30,509 बनी हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,515 से घटकर 14,021 रह गई, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है.अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,17,611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: जहरीली धुंध से मिली दिल्ली-NCR के लोगों को थोड़ी राहत, AQI में हुआ सुधार लेकिन...

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: