विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 14.78% पर

देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसद तक पहुंच गए हैं.

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसद पर पहुंच गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं. कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे. वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसद की बढोतरी हुई है. 

देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसद तक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में 1,09,345 पहुंच गई है, जिसके बाद कुल 3,48,24,706 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. साथ ही रिकवरी रेट 95.20 फीसद पर पहुंच गई है. 

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़ों से वायरस की लहर कम आंकना घातक होगा : विशेषज्ञ

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम होने का नाम नहीं ले रही है. डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसद पर पहुंच गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.83 फीसद के स्‍तर पर है. 

एस्ट्राजेनेका टीके की तीसरी खुराक ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी: अध्ययन

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से केंद्र सरकार लगातार वैक्‍सीनेशन बढ़ाने पर जोर दे रही है. देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 155.39 करोड़ डोज दी जा चुकी है. साथ ही देश में अब तक कुल 69.90 करोड़ टेस्‍ट हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 17,87,457 टेस्‍ट किए गए हैं. 

क्‍या कोविड की तीसरी लहर में अहम रोल निभाएगी बूस्‍टर डोज?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com