रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत उसी सूरत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान में भाग लेगा जब वे संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के तहत होंगे। विजय दिवस के मौके पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पर्रिकर ने संवाददाताओं को कहा, 'यह भारत की नीति है। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर भारत संयुक्त राष्ट्र के तहत आईएस के खिलाफ अभियानों में भागीदारी निभाने के लिए तैयार है।'
खुफिया सूचना साझा करने को तैयार
पर्रिकर ने कहा, 'हम खूफिया सूचना साझा करने के लिए भी तैयार हैं।' आईएस आतंकियों का खतरा भारत के लिए भी गंभीर चिंता का मुद्दा बनता जा रहा है और यह अमेरिका में पर्रिकर की अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के साथ मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में भी जाहिर हुआ था। पर्रिकर इससे पहले भी आईएस द्वारा भारतीय युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने की कोशिशों को लेकर चिंता जता चुके हैं।
खुफिया सूचना साझा करने को तैयार
पर्रिकर ने कहा, 'हम खूफिया सूचना साझा करने के लिए भी तैयार हैं।' आईएस आतंकियों का खतरा भारत के लिए भी गंभीर चिंता का मुद्दा बनता जा रहा है और यह अमेरिका में पर्रिकर की अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के साथ मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में भी जाहिर हुआ था। पर्रिकर इससे पहले भी आईएस द्वारा भारतीय युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने की कोशिशों को लेकर चिंता जता चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं