देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामले 98 लाख के पार हो गए हैं. कोरोना को काबू में रखने के लिए सरकार लोगों से मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का लगातार आग्रह कर रही है. देश में एक समय मास्क और पीपीई किट की किल्लत भी देखने को मिली थी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आत्मनिर्भर भारत पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने सिर्फ सात महीनों में 6 करोड़ से ज्यादा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (PPE) और 15 करोड़ एन-95 मास्क का उत्पादन किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत ने मार्च से अक्टूबर तक 6 करोड से ज्यादा पीपीई और 15 करोड़ एन-95 मास्क (N-95 Mask) का उत्पादन किया. हमने 2 करोड़ से ज्यादा PPE सूट और 4 करोड़ मास्क का अब तक निर्यात किया है."
स्मृति ईरानी ने कहा कि मार्च तक भारत में पीपीई सूट का उत्पादन कोई भी कंपनी नहीं थी और आज 11,000 से ज्यादा कंपनियां सुरक्षात्मक उपकरण बना रही हैं. इसी प्रकार मार्च में सिर्फ दो कंपनियां एन-95 मास्क बना रही थी, आज 200 से ज्यादा कंपनियां इस काम में लगी हैं.
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के मामले 98,26,775 हो गए हैं. शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 30,006 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में 442 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 33,494 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 93,24,328 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं