तसलीमा नसरीन का वीज़ा हर साल 17 अगस्त को बढ़ाया जाता है
नई दिल्ली:
गृह मंत्रालय ने मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का रेज़िडेंट परमिट एक साल के लिए बढ़ा दिया है। बांग्लादेश से निर्वासित तसलीमा नसरीन बार-बार अपना वीज़ा बढ़वाने की अपील कर रही थीं। 2004 से 2014 तक 17 अगस्त को उनका वीज़ा एक-एक साल के लिए बढ़ाया जाता रहा है। इस साल जब 17 अगस्त तक उनका वीज़ा नहीं बढ़ाया गया तो उन्होंने ट्वीट कर चिंता भी जाहिर की थी। इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दखल के बाद तसलीमा का वीज़ा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तसलीमा नसरीन का वीजा, रेज़िडेंट परमिट, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बांग्लादेश, Tasleema Nasreen Visa, Resident Permit, Home Minister Rajnath Singh, Bangladesh