विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

भारत- बांग्लादेश ने तेल पाइपलाइन पर समझौता किया

विदेश सचिव विजय गोखले और बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शाहिदुल हक ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों की समीक्षा की और आपसी हितों के मुद्दों पर नजरिया साझा किया.

भारत- बांग्लादेश ने तेल पाइपलाइन पर समझौता किया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश ने सोमवार को सिलीगुड़ी से पारबतीपुर के बीच 129 . 5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन के निर्माण सहित छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान दोनों पक्षों ने तीस्ता जल साझेदारी मुद्दे और रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर भी चर्चा की. विदेश सचिव विजय गोखले और बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शाहिदुल हक ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों की समीक्षा की और आपसी हितों के मुद्दों पर नजरिया साझा किया.

यह भी पढ़ें: बागी विधायक कपिल मिश्रा को मार्शल ने विधानसभा से निकाला बाहर

भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में यह जानकारी दी. दोनों विदेश सचिवों ने इस मौके पर भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी रिश्ते को और बेहतर करने पर भी जोर दिया. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com