विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

भारत, अर्जेंटीना ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

भारत (India) और अर्जेंटीना (Argentina) ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral Cooperation)  को और गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

भारत, अर्जेंटीना ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई
भारत और अर्जेंटीना ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने का संकल्प दोहराया. 
ब्यूनस आयर्स:

भारत (India) और अर्जेंटीना (Argentina) ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral Cooperation)  को और गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सेंटियागो केफियेरो ने शुक्रवार को यहां हुई संयुक्त बैठक के बाद जारी साझा बयान में कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में जारी सहयोग की समीक्षा की और साझा हितों के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराया.

दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. जयशंकर की अर्जेंटीना की पहली आधिकारिक यात्रा के समापन के बाद जारी बयान में कहा गया, ‘‘दोनों मंत्री आतंकवाद, सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय शांति, जलवायु परिवर्तन, समान व्यापार और सतत विकास की वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय संगठनों में करीबी सहयोग पर सहमत हुए.''

बयान के मुताबिक, महामारी काल के बाद दुनिया के समक्ष उपजी चुनौतियों के बीच भारत और अर्जेंटीना ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने का संकल्प दोहराया. बयान में कहा गया, ‘‘सीमा पार आतंकवाद सहित अपने सभी रूपों में आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका दृढ़ता से मुकाबला किया जाना चाहिए.'' दोनों देशों ने 2019 में हस्ताक्षरित रक्षा सहयोग क्षेत्र संबंधी समझौता ज्ञापन के अनुरूप इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com