दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद भी खुल गई. धरती ऐसी कांपी कि लोग बुरी तरह सह गए. तेज आवाज के साथ धरती काफी देर तक कांपी. भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. दिल्ली के बाद बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
LIVE UPDATES:
ज्ञानेश कुमार को सीईसी नियुक्त किया गया
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सीईसी नियुक्त किया गया है. ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं.
PM मोदी ने कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं.अपनी यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
महाराष्ट्र के लिए बजट आवंटन पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाराष्ट्र के लिए बजट आवंटन के बारे में कहा कि मैं एक उदाहरण देना चाहती हूं, किस सरकार ने वधावन पोर्ट के लिए 76,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला लिया? क्या यह मोदी सरकार नहीं थी? यह महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी परियोजना है और यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था. हम एक व्यापार और उद्योग-अनुकूल राज्य के रूप में महाराष्ट्र के महत्व को कभी नहीं भूलते हैं.
अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद
बाल संत और सोशल मीडिया पर वायरल अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया है. उन्होंने एक नए अकाउंट से वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी.
रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का नोटिस
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा समन भेजा गया है. वहीं, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए. हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकर कर दिया है.
उधमपुर : वन क्षेत्र में भीषण आग
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के उरलियन गांव के वन क्षेत्र में आज दोपहर में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
महाकुंभ के सेक्टर 8 में एक शिविर में लगी आग
महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. मेला के सेक्टर 8 में एक शिविर में आग लग गई, जिसमें कई टेंट जलकर स्वाहा हो गए. घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन आग की चपेट में आने से काफी नुकसान हुआ है.
BPSC परीक्षा पर खान सर का बयान
BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है. हम सरकार से विनती करते हैं. विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है. पुनर्परीक्षा सरकार के लिए काफी अच्छा है. अगर सरकार पुनर्परीक्षा कराएगी तो इससे उसे ही फायदा होगा. आज हम यहां अहिंसात्मक रूप से मांग करेंगे कि पुनर्परीक्षा हो जाए.
दिल्ली में शपथ समारोह कब
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को शपथ लेने की संभावना है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
कथित MUDA घोटाले की सुनवाई अपडेट
कथित MUDA घोटाले की सुनवाई अपडेट | विशेष जन प्रतिनिधि न्यायालय के न्यायमूर्ति गजानन भट की पीठ ने मामले की सुनवाई की, कर्नाटक लोकायुक्त को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा कि क्योंकि लोकायुक्त SP ने समय मांगा था. इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है... गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है... इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं... कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है... गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है..."
महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के आरोप में जांच का सामना कर चुके 173 कर्मचारी निलंबित नहीं हुए: एसीबी
महाराष्ट्र में वर्ष 2012 से भ्रष्टाचार के मामलों में जांच का सामना कर चुके 173 सरकारी कर्मचारियों को अब तक निलंबित नहीं किया गया है. राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई. रिपोर्ट के अनुसार, एक जनवरी 2012 से 31 जनवरी 2025 तक भ्रष्टाचार के मामलों में प्रथम श्रेणी के 30, द्वितीय श्रेणी के 29, तृतीय श्रेणी के 106 और चतुर्थ श्रेणी के आठ कर्मचारियों के खिलाफ जांच की गई, लेकिन उन्हें अब तक निलंबित नहीं किया गया है. रिपोर्ट शनिवार को जारी की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक 46 मामले मुंबई रेंज में दर्ज किए गए जबकि ठाणे में 38, औरंगाबाद में 22, पुणे में 18, नासिक में 16, नागपुर में 12, अमरावती में 11 और नांदेड़ में 10 मामले सामने आ ए.
कोलकाता : BJP विधायकों ने सरस्वती पूजा मुद्दे पर TMC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा से वॉक आउट किया
कोलकाता: भाजपा विधायकों ने सरस्वती पूजा मुद्दे पर राज्य सरकार(TMC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य विधानसभा से वॉक आउट किया.
यूट्यूबर समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने का किया अनुरोध, नहीं मिली राहत
यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है. समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा. उन्हें कल, 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बना...; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों के साथ संवाद में कहा, "... महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है... इस आयोजन के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं... देश की आस्था को सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है..."
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद काउंटर पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद काउटंर पर प्लेटफॉर्म टिकटो की बिक्री बंद कर दी गई है. स्टेशन पर टिकटों की लगातार बिक्री बढ़ने की वजह से स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा भीड़ बढ़ गई. नतीजतन इस वजह से दिल्ली स्टेशन पर दुखद हादसा हो गया. जिसमें 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
डोंगरी पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग लड़की के गाल पर काटने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
डोंगरी पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग लड़की के गाल पर काटने वाले एक विकृत व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस मामले में पोक्सो के अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को जब पीड़िता अपने घर की सीढ़ियां उतर रही थी, तो आरोपी ने उसकी गर्दन पकड़ ली और उसके दोनों गालों पर काट लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को शौचालय जाने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. इसलिए वह डर गई और उसने अपनी मां को सारी बात बता दी. मां की शिकायत के आधार पर डोंगरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
भारत में ओलंपिक अवश्य होने चाहिए...; रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "...मेरा मानना है कि भारत में ओलंपिक अवश्य होने चाहिए. हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. यदि आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो नौ देशों ने ओलंपिक की मेज़बानी की है, लेकिन केवल भारत ने नहीं की है... हम चाहते हैं कि ओलंपिक हमारे देश में आयोजित हो. इसकी मेज़बानी करना हमारे लिए गर्व की बात होगी. इसलिए, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया है कि भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगा...मुझे लगता है कि हम एक स्थायी ओलंपिक की मेज़बानी करने की योजना बना रहे हैं, जहाँ हम अपने मौजूदा स्टेडियमों और मौजूदा परिसरों का नवीनीकरण, पुनः उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. यदि हम इसके लिए बोली लगाते हैं और इसे प्राप्त करते हैं, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम अब तक के सबसे हरित ओलंपिक होंगे...मुझे लगता है कि भारत में ओलंपिक की मेज़बानी के लिए सही समय है."
दिल्ली के भूकंप पर क्या बोले भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों पर भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा, "...भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था जहां पर 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं... वह भूकंपजन्य क्षेत्र है... सावधानियां लेना जरूरी हैं..."
आंध्र प्रदेश : ऑटो से RTC बस की टक्कर में 3 महिलाओं की मौत, 8 घायल
आंध्र प्रदेश | गुंटूर जिले के नीरुकोंडा गांव में मिर्च के खेत में काम करने के लिए खेतिहर मजदूरों को ले जा रही एक ऑटो से RTC बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. मृतक महिलाओं की पहचान अरुणा, नचरम्मा और सीतारावम्मा के रूप में हुई है, जो सभी चेब्रोलू मंडल के शुदापल्ली गांव की निवासी हैं. चेब्रोलू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है.
बिहार के सिवान में भी भूकंप के झटके
दिल्ली के बाद बिहार के सिवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रही.
असम विधानसभा का बजट सत्र आज कोकराझार में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) विधानसभा में किया जाएगा आयोजित
असम विधानसभा का बजट सत्र आज कोकराझार में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब असम विधानसभा का सत्र गुवाहाटी से बाहर आयोजित किया जा रहा है. असम सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, "...मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में पहली बार हम कोकराझार में विधानसभा सत्र आयोजित करने जा रहे हैं. 15 साल पहले ऐसी स्थिति थी कि कोकराझार के लोग अलग राज्य चाहते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं चाहते और वे हमारा स्वागत कर रहे हैं... यह एक शानदार पहल है, इसे जारी रखा जाएगा."
दिल्ली के भूकंप पर पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं."
दिल्ली के पास रहा भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था और यह सुबह 5:36 बजे पांच किलोमीटर की गहराई पर आया. पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था.
दिल्ली में भूकंप के झटके
आज सुबह दिल्ली में धरती ऐसी कांपी कि सब दहशत में आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसलिए भूकंप के झटके काफी तेज महसूस हुए. कुछ देर तक महसूस होने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया.