देशभर में आज ईद का त्योहार पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है. देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. ईद-उल-फितर 2025 के अवसर पर देशभर की तमाम मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा की.
सलमान खान ने कुछ यूं ली ईद की मुबारकबाद
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ग्लैक्सी अपार्टमेंट में बुलेटप्रूफ शील्ड के पीछे से ली फैंस से ईद की मुबारकबाद, देखें तस्वीरें...
Shukriya Thank you aur sab ko Eid Mubarak! pic.twitter.com/EaW0CeaZWi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2025
मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची
विवादित टिप्पणी मामले में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची और समन दिया.
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फायर बिग्रेड के गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं.
VIDEO | Massive fire breaks out at a cooler manufacturing factory in Tusyana village, Greater Noida. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wW7on58cw0
पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत तीन लोगों की मौत
पंजाब के मोहाली जिले के भूतगढ़ लाइटपॉइंट पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पंजाब विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार रात को हुई जब वाहन में सवार चार लोग चंडीगढ़ से कुआरली जा रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं: फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. शिवसेना(उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं. राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा,'अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.'
झारखंड के सरायकेला में शख्स ने पत्नी और बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
झारखंड के सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 5 साल के बेटे को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला. सोमवार सुबह हुई इस वारदात की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया.
सीएम ममता बनर्जी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए विरोधियों पर साधा निशाना, बोलीं 'राम-बाम' लोगों को बांट रहे
सोमवार को ईद के अवसर पर अपने संदेश में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए राज्य की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों भाजपा और माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया. विपरीत राजनीतिक विचारधारा वाली दो विपक्षी ताकतों पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें 'राम-बम (राम और वामपंथी)' बताया. रेड रोड पर ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावों में न आएं जो सांप्रदायिक दंगे भड़का सकते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी राज्य में तनाव पैदा न कर सके. ममता बनर्जी ने कहा, "'आजकल राम-बम यह सवाल उठाता है कि मैं हिंदू हूं या नहीं. मेरा जवाब है कि मैं एक ही समय में हिंदू, मुस्लिम और सिख हूं और आखिरकार मैं एक भारतीय हूं. विपक्षी पार्टियां क्या कर रही हैं? वे सिर्फ लोगों को बांट रही हैं। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है."
वाशिंगटन के 'रेसिप्रोकल टैरिफ' का जवाब देने के लिए सोल तैयार : दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री ने सोमवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की तरफ से लगाए गए 'रेसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक शुल्क)' के खिलाफ तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि वे नए बाजारों में विस्तार करने वालों को पूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. व्यापार मंत्री चियोंग इन-क्यो ने सोल में निर्यातकों के साथ एक बैठक में यह बयान दिया.
कराची में हाफिज सईद के करीबी की गोली मारकर हत्या, मारी गई गोली
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) नेता हाफिज सईद के एक करीबी सहयोगी को सोमवार को ईद के दिन पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. हमला उस समय हुआ जब दो हमलावर एक बाइक पर आए और रहमान पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के समय रहमनान एक दुकान में खड़ा था.
सांप्रदायिक, बलपूर्वक एजेंडा', सोनिया गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश के शैक्षिक ढांचे को कमजोर कर रही है. उनके मुताबिक सरकार "नुकसानदेह नतीजों की ओर ले जाने वाले एजेंडे" पर चल रही है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा साझा किए गए एक अखबार के लेख में उन्होंने कहा है कि आज भारतीय शिक्षा को '3सी' का सामना करना पड़ रहा है - केंद्रीकरण, कमर्शियलाइजेशन और कम्युनिलिज्म. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले अनुदान को रोककर राज्य सरकारों को मॉडल स्कूलों की पीएम-श्री योजना को लागू करने के लिए मजबूर कर रही है.
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में महिला नक्सली को ढेर किया
दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के पास एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया. महिला नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस को मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के पास से इंसास राइफल, गोला-बारूद और रोजमर्रा उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं भी मिली हैं. दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी. अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हो रही थी. दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा छत्तीसगढ़ का सबसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है.
मणिपुर में मादक पदार्थ के छह तस्कर और अफीम की खेती करने वाले चार लोग गिरफ्तार
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ के छह कथित तस्करों और अफीम की खेती करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कांगपोकपी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में मादक पदार्थ के छह कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम जन्मभूमि मंदिर को 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले राम नवमी उत्सव से पहले रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में एक प्रतिबंधित संगठन के दो उग्रवादियों को दो जिलों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWD) के एक उग्रवादी को रविवार को जिरीबाम जिले के निंगसिंगखुल से गिरफ्तार किया. इस उग्रवादी की पहचान थोइदम सुरेश सिंह उर्फ लेम्बा (34) के रूप में की गई है.
अमिताभ बच्चन हुए 'घिबली' फैन, कुछ तस्वीरें अपने ब्लॉग पर शेयर की
हिन्दी फिल्मों के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी स्टूडियो घिबली से प्रेरित तस्वीरें साझा करके सचिन तेंदुलकर, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा और कई अन्य हस्तियों की कतार में शामिल हो गए हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर स्टूडियो घिबली शैली की कई तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों में महानायक मुंबई स्थित अपने आवास के बाहर प्रशंसकों से मुलाकात कर रहे हैं. अमिताभ अपने प्रशंसकों को अपनी एक्स्टेंडेड फैमिली का हिस्सा मानते हैं.
पीएम मोदी ने देशवासियों की दी ईद की मुबारकबाद
पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक! रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है. देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
आज का दिन सभी के लिए शुभ है हिंदुओं के लिए भी...; बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, "आज का दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है... ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं. आज का दिन सभी के लिए शुभ है हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है....कही कोई भेदभाव नहीं है....
अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की
अजमेर (राजस्थान): ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की.
#WATCH अजमेर (राजस्थान): ईद-उल-फितर 2025 के मौके पर लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की। pic.twitter.com/wLNQWSXnrm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
सभी मस्जिदों के बाहर नोएडा पुलिस के जवान तैनात
नोएडा (यूपी): आज #EidAlFitr2025 मनाया जा रहा है. सभी मस्जिदों के बाहर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं." संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा (गौतमबुद्ध नगर) ने कहा, "आज ईद की नमाज अदा की जा रही है और साथ ही नवरात्रि भी चल रही है, इसको देखते हुए पुलिस ने सभी आबादी क्षेत्रों में और सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. हमने सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक गुरु से बातचीत की है इसके अलावा हमारी पीएससी, सिविल पुलिस और अन्य सहायक शाखाओं के माध्यम से हम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जहां भी ऐसे स्थान हैं जहां पर पूजा अनुष्ठान या कोई अन्य धार्मिक आयोजन होना है, नमाज अदा की जानी है, वहां पर हमारी पुलिस की पिकेट मोबाइल गश्त कर रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और यातायात प्रबंधन भी अच्छा रहे. सभी प्रदेशवासियों को त्योहार के लिए हार्दिक बधाई। हमारी पुलिस के करीब 5000 अधिकारी इस समय सड़क पर तैनात हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन के साथ-साथ हम अपने अन्य उपकरणों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.."
दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने अदा की ईद की नमाज
दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. ईद की खास नमाज के लिए जामा मस्जिद पूरी तरह नमाजियों से भरी हुई नजर आई.
#WATCH | दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की। pic.twitter.com/Ggeqo13E0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
ईद-उल-फितर की नमाज के लिए मस्जिदों की भारी भीड़
ईद-उल-फितर की नमाज के लिए आज देशभर की मस्जिदों में भारी भीड़ जुट रही है. ईद का त्योहार पूरे देश में जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.
देशभर में ईद के त्योहार का जश्न
देशभर में आज ईद का त्योहार पूरे जश्न के साथ मनाया जा रहा है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है. देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.