पाकिस्तान जम्मू में किसा का बाल भी बांका नहीं कर पाया
पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू के अखनूर के रिहायशी इलाकों में जबरदस्त गोलीबारी की थी. पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान को लगा था कि वह भारत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन उसके नापाक इरादे भारतीय सेना के सामने धरे के धरे रह गए. पाकिस्तान हमारे नागरिकों का बाल भी बांका नहीं कर पाया है. अखनूर से शुक्रवार सुबह जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं वो इस बात की गवाही भी दे रहे हैं. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पाकिस्तानी गोलीबारी का अखनूर पर कोई असर नहीं पड़ा है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Akhnoor.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Pakistan has resorted to artillery shelling on civilian areas after the Indian Army hit nine terror hotbeds in Pakistan on the intervening night of 6-7 May pic.twitter.com/2YB5UpVTCE
आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर और अवंतिपुरा में भी मिसाइल हमले किए गए. हालांकि भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया. इससे पहले, पाकिस्तान ने रात को 12 शहरों पर हमला करने की कोशिश की है. हालांकि भारत ने इन हमलों को विफल कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से 20 मिसाइल हमले किए गए और इन सभी को विफल कर दिया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Jammu, where the situation is normal. Indian Air Defence units intercepted Pakistani drones and missiles overnight. pic.twitter.com/44Dc0eY3Ky
— ANI (@ANI) May 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. उसके कई लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल ढेर कर दिए गए. वहीं भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ढेर कर दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के आगे उसे मुंह की खानी पड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं