
देश की 26 विपक्षी पार्टियों के 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स' (INDIA) के घटक दलों के नेता आम चुनाव 2024 की रणनीति तय करने के लिए आगामी 6 दिसंबर को बैठक करेंगे. यह जानकारी रविवार को सूत्रों ने दी है. बैठक 6 दिसंबर को शाम के वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में INDIA के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया है, जिसकी अब तक तीन बैठकें पटना, बेंगलुरू और मुंबई में हो चुकी हैं.
गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था, जो गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं