सोनीपत के कारोबारी संजीव गोयल के घर समेत 10 अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स की टीम बुधवार की सुबह सबसे पहले उनके घर पहुंची. बता दें कि इनकम टैक्स को कारोबारी के लेनदेन में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई है. इनकम टैक्स की टीम को गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक और चंडीगढ़ की टीम सपोर्ट कर रही है.
हीरो मोटरकॉर्प के हेड पवन मुंजाल और कंपनी के अधिकारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम संजीव गोयल की प्रॉपर्टीज़,एक्सपोर्ट और खरीदारी के दस्तावेजों की भी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव गोयल दवाइयों का उत्पादन करते हैं. छापे के दौरान इनकम टैक्स विभाग को क्या कुछ कामयाबी मिली इस बारे में कोई खुलासा अधिकारियों ने नहीं किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं