विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

अजान पर फिर विवाद : सोनू निगम के बाद अब इस किताब ने इसे बताया ध्वनि प्रदूषण

आईसीएसई स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली एक किताब में मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण के स्रोत के रूप में दिखाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का.

अजान पर फिर विवाद : सोनू निगम के बाद अब इस किताब ने इसे बताया ध्वनि प्रदूषण
किताब में छपी इस तस्वीर में मस्जिद को भी प्रदूषण का स्रोत बताया गया है.
नई दिल्ली: आईसीएसई स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली एक किताब में मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण के स्रोत के रूप में दिखाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का. इससे पहले बीते अप्रैल में हिंदी फिल्मों के गायक सोनू निगम ने यह कहकर विवाद को जन्म दिया था कि उनके घर के पास स्थित मस्जिद की अजान की आवाज से उनकी नींद टूट जाती है. इस पर भी काफी बवाल हुआ था. 

हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी के बाद प्रकाशक ने माफी मांगी और चित्र को आगे के संस्करणों से हटाने का वादा किया. सेलिना पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में ध्वनि प्रदूषण के कारणों पर एक अध्याय है. सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीर में ट्रेन, कार, विमान और एक मस्जिद के साथ तेज ध्वनि को दर्शाने वाले स्रोत हैं. इसके सामने एक व्यक्ति दिख रहा है, जिसने खीझकर अपने कान बंद कर रखे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने किताब वापस लेने की मांग को लेकर अब एक ऑनलाइन याचिका शुरू की है. आईसीएसई बोर्ड के अधिकारी टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे. प्रकाशक ने चित्र के लिए माफी मांगी है. प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, सभी संबंधित लोगों को बताना चाहता हूं कि हम किताब के आने वाले संस्करणों में चित्र बदल देंगे. उन्होंने कहा, अगर इससे किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com