विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से दिया भारत के बच्चों के लिए खास संदेश, ISS में तिरंगे की कहानी बताई

पीएम मोदी से बातचीत में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आप मेरे पीछे जो ये तिरंगा देख रहे हैं, वो कल से पहले यहां नहीं था. कल जब मैं आया हूं, तब हमने ये पहली बार यहां लगाया है. ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है कि भारत आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है.

  • पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से विज्ञान में बच्चों की बढ़ती रुचि पर बात की.
  • शुभांशु ने युवाओं से कहा, सफलता पाने के लिए प्रयास करना कभी मत छोड़िए.
  • मोदी ने शुभांशु की यात्रा को गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय कहा.
  • शुभांशु ने कहा कि उनकी यात्रा व्यक्तिगत ही नहीं, भारत की सामूहिक उपलब्धि है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को बातचीत के दौरान वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत के बच्चों के लिए खास संदेश दिया.  पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद भारत के बच्चों में विज्ञान को लेकर नई रुचि पैदा हुई. अंतरिक्ष को एक्सप्लोर करने का जज्बा बढ़ा है. आपकी यात्रा उस संकल्प को और मजबूती दे रही है. आज बच्चे सिर्फ आसमान नहीं देखते, वो सोचते हैं कि मैं भी वहां पहुंच सकता हूं. यही सोच, यही भावना हमारे भविष्य के स्पेस मिशन की असली बुनियाद है. आप भारत की युवा पीढ़ी को क्या मैसेज देंगे?

इस पर शुभांशु ने कहा कि मैं अपने देश के युवाओं को पहला मैसेज ये देना चाहता हूं कि भारत आज जिस दिशा में जा रहा है, हमने बहुत बोल्ड और बहुत ऊंचे सपने देखे हैं. उन सपनों को पूरा करने के लिए हमें आपकी, युवाओं की जरूरत है. उस जरूरत को पूरा करने के लिए मैं कहूंगा कि सक्सेस का कोई एक रास्ता नहीं होता. आप अभी कोई एक रास्ता लेते हैं, कभी दूसरा अलग रास्ता. लेकिन एक चीज जो हर रास्ते में कॉमन होती है, वो है आप कभी कोशिश करना मत छोड़िए. नेवर स्टॉप ट्राइंग. अगर आपने ये मूल मंत्र अपना लिया कि आप किसी भी रास्ते पर हों, कहीं पर भी हों, आप गिव अप नहीं करेंगे, उम्मीद नहीं छोड़ेंगे तो सक्सेस चाहे आज आए या कल आए, आएगी जरूर. पीएम मोदी ने इस पर कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि आपकी ये बातें देश के युवाओं को बहुत ही अच्छी लगेंगी. 

पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपकी ये यात्रा भारत के गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय है. आपकी यात्रा अंतरिक्ष तक सीमित नहीं है. ये विकसित भारत की यात्रा को तेज गति और नई मजबूती देगी. भारत दुनिया के लिए स्पेस की नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहा है. अब भारत सिर्फ उड़ान नहीं भरेगा, भविष्य में नई उड़ानों के लिए मंच भी तैयार करेगा. 

शुभांशु ने कहा कि यहां तक आने की ट्रेनिंग में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, ये मेरे लिए निजी उपलब्धि तो है ही, ये मेरे देश के लिए एक बहुत बड़ा कलेक्टिव अचीवमेंट है. मैं हर युवा, हर बच्चे को मैसेज देना चाहता हूं कि अगर आप कोशिश करते हैं और अच्छा भविष्य बनाते हैं तो आपका भविष्य तो अच्छा बनेगा ही, हमारे देश का भी भविष्य भी अच्छा बनेगा. एक बात हमेशा मन में रखिए कि स्काई इज नेवर द लिमिट. न आपके लिए, न मेरे लिए और न भारत के लिए.

शुभांशु ने पीएम मोदी से कहा कि मैं बहुत भावुक हूं कि मुझे आपसे बात करने का मौका मिला और आपके जरिए 140 करोड़ देशवासियों से बात करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि आप मेरे पीछे जो ये तिरंगा देख रहे हैं, वो अब से पहले यहां नहीं था. कल जब मैं यहां आया हूं, तब हमने ये पहली बार यहां लगाया है. ये मुझे बहुत भावुक करता है. ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है कि भारत आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है.

पीएम ने शुभांशु और उनके सभी साथियों को मिशन की सफलता की बधाई दी. उन्होंने कहा कि शुभांशु हम सबको आपकी वापसी का इंतजार है. अपना ध्यान रखिए, मां भारती का सम्मान बढ़ाते रहिए. 140 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आपको कठोर परिश्रम करके इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. पीएम ने बातचीत के आखिर में भारत माता की जय का नारा दिया तो जवाब में शुभांशु ने भी कहा- भारत माता की जय. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com