विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2021

राजस्थान में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगेगी, बोले सीएम अशोक गहलोत

India Covid Vaccination Drive:देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन दी जा सकेगी. 

राजस्थान में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगेगी, बोले सीएम अशोक गहलोत
Rajasthan ने मुफ्त में Covid Vaccination का किया ऐलान
जयपुर:

राजस्थान सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला कर चुकी है. देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन दी जा सकेगी. 

इस कदम से राजस्थान सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी. गहलोत ने कहा कि बेहतर होता कि जिस तरह से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार ने उठाया था, उसी तरह 18 से 45 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण का खर्च भी उसी को वहन करना चाहिए था. इससे राज्य सरकार का बजट नहीं बिगड़ता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com