मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के एक म्यूजिक बैंड मेकान हासन की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद बैंड का मुंबई में एक शो आयोजित है।
बताया जा रहा है कि शिवसेना के करीब 50 कार्यकर्ता मुंबई में बैंड की जहां पर पीसी आयोजित थी वहां पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। साथ ही इन लोगों ने बैंड के सदस्यों को तुरंत भारत छोड़कर चले जाने को भी कहा। मौके पर हंगामा करते हुए भगवा रंग के झंडे लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पड़ी हुई कुर्सियां भी उठाकर यहां वहां फेंकी।
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का यह बैंड सूफी रॉक गाने गाता है, और इस बैंड का भारत के कुछ कलाकारों के साथ संयुक्त कंसर्ट आयोजित है।
प्रेस क्लब के एक अधिकारी गुलबीर सिंह का कहना है कि मौके पर स्थिल पुलिसवालों ने कुछ भी नहीं किया और वह मात्र मूकदर्शक बने हंगामा देखते रहे। सिंह का कहना है कि शिवसेना ने एक दिन पहले ही इस संवाददाता सम्मेलन को न करने की बात अपने मुखपत्र सामना में कही थी।
गौरतलब है कि आज ही पाकिस्तान की लाहौर जेल में एक भारतीय कैदी के मृत मिलने की खबर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं