मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने साले की कथित तौर पर पहले बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्श अपनी पत्नी को परेशान करने से दुखी था. जब उसके साले ने उसके कहने के बाद भी उसकी पत्नी को परेशान करना नहीं छोड़ा तो उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान शफीक अहमद शेख के रूप में की है. जबकि मृतक की पहचान
इशवर पुतरन के रूप में की गई है.
आरोपी की पत्नी को परेशान करता था शख्स
मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज राजपूत ने कहा कि आरोपी शफीक अहमद शेख अपने साले की इसलिए हत्या की क्योंकि वह उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पुतरन नहीं रुका तो शख्स ने सोमवार को मुंबई के चेंबूर में उसकी हत्या कर दी और बाद में उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर अपनी रसोई में छिपा दिया.
कई दिन से लापता था पुतरन
पीड़ित के कई दिनों तक लापता रहने के बाद आरोपी के ससुर ने पुतरन के बारे में पूछा. कोई जवाब ना मिलने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो उसने पूछताछ में इस बात को कबूल लिया कि उसने ही अपने साले की हत्या की है.
पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी पुतरन को अपना मुंहबोला भाई मानती थीं. लेकिन उनके बीच खून का रिश्ता नहीं है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं