Bihar Assembly Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में जहां राज्य के सीएम नीतीश कुमार अपने 15 साल के कार्यकाल पर जनता से वोट मांग रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने कैंपेन सॉन्ग के जरिए सीएम से सवाल कर रही है..."का किए हो...?" कांग्रेस ने आज बिहार चुनाव के लिए अपने थीम सॉन्ग "का किए हो...?" को लॉन्च कर दिया. इस गाने में रैपर लगातार राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार में एनडीए की प्रमुख सहयोगी जेडीयू के लिए बीजेपी ने थीम सॉन्ग "बिहार में ई बा" लॉन्च किया था जिसमें नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं गई थी. आज कांग्रेस पार्टी ने इसी के जवाब में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए पूछा...."का किए हो...?"
बिहार को घोटालाराज और अव्यवस्थित शासन दिये हो, बिहार की संपदा को लूट लिये हो।
— Congress (@INCIndia) October 15, 2020
15 साल के भ्रष्टराज के बारे में पूछ रहा है बिहार - का किये हो?#का_किये_हो pic.twitter.com/sBBCOHy8wA
कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के दूसरे ट्वीट में प्रवासी मजदूरों को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को घेरा.
प्रवासी मजदूरों को घर आने से रोक रहे थे।
— Congress (@INCIndia) October 15, 2020
तुम कह रहे थे - प्रवासी आकर कोरोना फैलाएंगे, इसलिए हम हर बिहारी को बिहार के बॉर्डर के उस पार दूसरे राज्य में रूकवाएंगे।
पूछ रहा है अब हर बिहारी, जवाब देने की है तुम्हारी बारी।
कोरोना संकट में बिहार के लिए तुम, का किये हो?#का_किये_हो pic.twitter.com/P1KU5zIMq6
इस वीडियो के तीसरे ट्वीट के वीडियो में कांग्रेस पार्टी ने बताया है कि नीतीश कुमार के बिहार में सारे इंजन फेल है....
बिहार को देकर कुशासनराज, हर क्षेत्र में बदहाली और विनाश दिये हो।
— Congress (@INCIndia) October 15, 2020
पूछ रहा है बिहार- का किये हो?#का_किये_हो pic.twitter.com/VT7Na0khlR
आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद से ही "का किये हो?" ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने लगातार ट्वीट के लिए इसी हैशटैग "का किये हो?" के जरिए नीतीश कुमार से कई सवाल किए... "बिहार के युवाओं के रोजगार के सपने तोड़ दिये हो. वोट लेकर सिर्फ बेरोजगारी दिये हो. पूछ रहा है बिहारी युवा- हमारे रोजगार के लिये का किये हो?"
यह भी पढ़ें- शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', बिहार विधानसभा चुनाव में मिल सकता है टिकट
महागठबंधन की सहयोगी पार्टी ने युवाओं के रोजगार पर पूछा, "कुशल युवा कार्यक्रम भी जुमला निकला, बिहार के साथ ऐसे ही जुमलों का खेल जेडीयू-भाजपा ने खेला है. युवाओं के साथ कब तक ठगी करेगी जेडीयू-भाजपा सरकार?बिहार का युवा पूछ रहा है- हमारे लिये का किये हो?"
कांग्रेस ने महिला अत्याचार पर पूछा, "महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, हर तरफ अपराध का बोलबाला है. महिला प्रताड़ना पर तुम चुप्पी साध लिये हो. बिहार की महिला शक्ति पूछ रही है- हमरे लिये तुम का किये हो?"
बीजेपी ने अपने कैंपेन थीम सॉन्ग में बताया था कि "बिहार में ई बा..
जे पूछत रहलs कि का बा, ओकरा के लउकत बा- बिहार में 'ई' बा #बिहार_में_ई_बा pic.twitter.com/70FgQvlClE
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 13, 2020
इस वीडियो में बीजेपी ने बिहार में अपने गठबंधन की सरकार के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया था. वहीं आज कांग्रेस के थीम सॉन्ग और "का किए हो.." कैंपेन पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा...
थोथा चना बाजे घना !
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 15, 2020
ये कहावत @INCIndia पर फिट बैठती है।
शासन व्यवस्था किसी की व्यक्तिगत सनक या इच्छा पर नहीं बल्कि एक नीतिगत व्यवस्था के अंतर्गत चलना चाहिए।#lockdown से #कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम हुई और लाखों लोगों की जान बची।
कभी तो राजनीति से हटकर देश की चिंता किया करिए! https://t.co/YHEcggG5n7
वहीं बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, ठजो पूछते हैं कि बिहार में का बा ? उनके लिए.. बिहार में एम्स बा, एयरपोर्ट बा, घर-घर बिजली बा, गांव-गांव में सड़क बा, कोसी पर पुल बा, कोविड अस्पताल बा, पढ़ाई के संस्थान बा, फिरौती, छिनैती, रंगदारी, वसूली से मुक्ति बा. बहुत कुछ बा... कितना गिनाया जाए भाई?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं