विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

राजस्थान के भीलवाड़ा में सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, जीप और बस में हुई टक्कर

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक रोडवेज बस की टक्कर से जीप पलटने से एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई.

राजस्थान के भीलवाड़ा में सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, जीप और बस में हुई टक्कर
सड़क हादसे में 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर:

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक रोडवेज बस की टक्कर से जीप पलटने से एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई. सोमवार देर रात भीलवाड़ा-कोटा राज्य राजमार्ग पर पवन धाम के पास हुए हादसे में राहगीरों सहित ग्यारह अन्य लोग घायल हो गए. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार एक समारोह में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सेंधरा गांव लौट रहा था. भीलवाड़ा के एक अस्पताल में छह लोगों और तीन महिलाओं की मौत हो गई. जीप के छह यात्रियों सहित ग्यारह लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौतों पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर लिखा "मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) में एक भयानक सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि घायलों को बेहतर ईलाज उपलब्ध करवाया जाए"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com