विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

मेरठ में महिला और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या

मेरठ:

मेरठ में एक महिला और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर दलबल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) ओमप्रकाश ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में समरगार्डन कालोनी में एक प्लॉट में मकान का निर्माण चल रहा है। यहां एक कमरे में आज सुबह 35 वर्षीय एक महिला और तीन बच्चों ,जिनमें दो लड़के (जिनकी उम्र नौ और 10 साल है) तथा एक लड़की (11) के खून से लथपथ शव मिले। चारों की हत्या गला रेत कर की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मृतक महिला तीन दिन पहले तीन बच्चों को लेकर यहां मजदूरी करने आई थी।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभी तक मृतक महिला और बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि महिला के शव के साथ मिले बच्चों के शव महिला के बच्चों के हैं या वे कोई और हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ, मेरठ में हत्या, महिला की हत्या, गला रेतकर हत्या, Meerut, Murder In Meerut, Woman Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com