विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले इमरान मसूद को कांग्रेस ने दी यूपी में बड़ी जिम्‍मेदारी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले इमरान मसूद को कांग्रेस ने दी यूपी में बड़ी जिम्‍मेदारी
राहुल गांधी के साथ इमरान मसूद का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मसूद ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया था विवादित बयान
भड़काऊ भाषण के मामले में जा चुके हैं जेल
गुलाम नबी आजाद ने किया मसूद का बचाव
नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के तहत जिन चार लोगों को प्रदेश का उपाध्‍यक्ष बनाया है, उनमें 45-वर्षीय विवादास्‍पद नेता इमरान मसूद भी हैं। मसूद ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तब बीजेपी की तरफ से पीएम पद के उम्‍मीदवार 'नरेंद्र मोदी के बोटी-बोटी टुकड़े करने' संबंधी विवादित बयान दिया था। मार्च, 2014 में इस भड़काऊ भाषण देने के लिए उनको जेल भी भेजा गया था।

इमरान मसूद ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद ने मसूद का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी अपने भड़काऊ भाषण देने वालों की चिंता करे। मसूद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। यहीं नहीं अपने बयान के लिए उन्‍होंने माफी भी मांग ली थी।

इस पर बीजेपी के संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बोटी-बोटी की बात कहने वाले उत्‍तर प्रदेश के इमरान मसूद को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्‍यक्ष बनाया जाना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान मसूद, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, गुलाम नबी आजाद, Imran Masood, Congress, Narendra Modi, Ghulam Nabi Azad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com