विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

खबर का असर : नार्थ ब्लाक में रुका अवैध बोरिंग का काम!

नई दिल्ली: एनडीटीवी इंडिया की ख़बर का असर सोमवार को नार्थ ब्लाक में भी देखने को मिला। आधे घंटे में यहां पर चल रहा अवैध बोरिंग का काम रोक दिया गया।

बता दें कि एनडीटीवी ने ख़बर दिखाई थी कि दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में− जहां देश के सबसे बड़े मंत्री और संतरी बैठते हैं और जहां गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय जैसे भारी−भरकम सरकारी महकमे चलते हैं, वहां पानी की भारी किल्लत है। इसके चलते वहां पानी के लिए एक बोरवैल खोदा जा रहा था वो भी बिना ज़रूरी मंज़ूरी के। एनडीटीवी इंडिया पर इस ख़बर के चलने के बाद नॉर्थ ब्लॉक में बोरिंग का काम रुकवा दिया गया।

वहां पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत है। सीपीडब्ल्यूडी पानी की राशनिंग कर रही है क्योंकि उसके मुताबिक एनडीईएमसी पानी की पूरी सप्लाई नहीं कर रही है। तंग आकर गृह मंत्रालय ने खुद ही एक बोरिंग वेल खुदवाने का काम शुरू कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नार्थ ब्लाक, अवैध बोरिंक का काम, North Block, Illegal Boring Work
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com