विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

IIT खड़गपुर के स्‍टूडेंट की हत्‍या की गई थी-परिजनों ने लगाया आरोप, विशेष जांच की मांग

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के एक छात्र का का शव 14 अक्टूबर को उसके छात्रावास में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. परिजनों ने अब इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर दी गई है.  मृतक के परिजन ने (सीआईडी) या एक विशेष जांच दल से जांच की मांग की है.

IIT खड़गपुर के स्‍टूडेंट की हत्‍या की गई थी-परिजनों ने लगाया आरोप, विशेष जांच की मांग
कोलकाता:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के एक छात्र का का शव 14 अक्टूबर को उसके छात्रावास में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. परिजनों ने अब इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर दी गई है.  मृतक के परिजन ने (सीआईडी) या एक विशेष जांच दल से जांच की मांग की है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र फैजान अहमद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे खुदकुशी का मामला माना जा रहा था. फैजान अहमद के माता-पिता, सलीम अहमद और रहाना अहमद ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. यह कहते हुए कि वह उनका इकलौता संतान है, दंपति ने कई सवाल उठाने के बाद उच्च न्यायालय से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), या किसी अन्य विशेष जांच एजेंसी या विशेष जांच दल द्वारा जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.

माता-पिता का यह भी कहना है कि उन्हें समझाने की कोशिश की गई थी कि फैजान अहमद 'मानसिक रूप से परेशान' था और आत्महत्या से मर गया थ. उनका आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि उनके बेटे ने कथित तौर पर एक 'एसिमिलेशन प्रोग्राम' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था, जो "रैगिंग के रूप में वर्णित करते हैं.

बार-बार ईमेल और टेलीफोन कॉल के बावजूद, IIT खड़गपुर ने घटना पर NDTV के सवालों का जवाब नहीं दिया. इस याचिका पर अगली सुनवाई गुरुवार को जस्टिस राजशेखर मंथा की कोर्ट में होगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पश्चिम बंगाल की समकक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मौत की विस्तृत जांच का अनुरोध किया था. सरमा ने मामले की गहन जांच का अनुरोध करते हुए कहा कि फैजान अहमद की असामयिक मौत से असम में गहरा दुख है.

हाल के महीनों में आत्महत्या से हुई मौतों की कई घटनाओं ने भारत के प्रमुख विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसरों को झकझोर कर रख दिया है. पिछले महीने, दो अलग-अलग परिसरों में दो IIT छात्र मृत पाए गए थे.

15 सितंबर को, चेन्नई के IIT मद्रास में एक स्नातक छात्र आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में मृत पाया गया था. 17 सितंबर को, IIT गुवाहाटी में एक और छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था.

ये भी पढ़ें:-
गुजरात हादसे में ब्रिज की मरम्‍मत करने वाली कंपनी के दो अधिकारियों सहित 9 गिरफ्तार
मोरबी ब्रिज हादसे में 47 बच्चों की गई जान, 2 साल का मासूम भी शामिल: 10 पॉइंट्स

मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं