विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

अगर फिर सत्ता में लौटा तो बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे : नीतीश कुमार

अगर फिर सत्ता में लौटा तो बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे : नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें दोबारा सत्ता दिलाई तो पूरे राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

नीतीश ने पटना में एक कार्यक्रम में कहा कि बच्चों की मांग है कि शराब पर रोक लगाई जानी चाहिए। अगली बार अगर वह सत्ता में आए तो शराब पर बैन लगाया जाएगा।

शराब पर एक्साइज ड्यूटी से राज्य सरकार के खजाने में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा होती है, लेकिन अगर शराब पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो निश्चित रूप से इस फैसले से राज्य में शराब के बढ़ते दुष्प्रभाव पर रोक लगेगी। राज्य में कई जगहों पर महिला संगठनों ने शराब की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, शराब पर पाबंदी, Nitish Kumar, Bihar Assembly Polls 2015, Ban On Liquor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com