विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है दिल्ली पुलिस

कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है।

उधर, सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस रविवार को आरोपी गोपाल कांडा को लेकर एमडीएलआर ग्रुप के दफ्तर गई। इस दौरान कांडा के दफ्तर में घंटों छानबीन हुई। वहां से पुलिस ने एक सर्वर, सीपीयू और कुछ दस्तावेज जब्त किए। दफ्तर के बाद पुलिस कांडा को लेकर उसके गुड़गांव के घर पहुंची।

दरअसल, गीतिका और गोपाल गोयल कांडा का लैपटॉप गायब है। साथ ही एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी के कंप्यूटर के कुछ हार्ड डिस्क भी गायब हैं। पुलिस के मुताबिक, कांडा पूछताछ में गोलमोल जबाब दे रहा है, हालांकि कांडा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स से साफ है कि उसने गीतिका की मौत के एक दिन पहले उससे बात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air Hostess Suicide, Aruna Chaddha, Geetika Sharma, Gopal Kanda, गोपाल कांडा, अरुणा चड्ढा, गीतिका शर्मा, एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com