विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

"अगर यह उम्मीद से पहले आती है तो..."महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की टाइमिंग पर बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है.

"अगर यह उम्मीद से पहले आती है तो..."महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की टाइमिंग पर बोले विशेषज्ञ
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोविड की तीसरी लहर उम्मीद से पहले आ सकती है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बनाई गई विशेषज्ञों की निकाय के सूत्रों ने एनडीटीवी को यह बात बताई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि मामले की गिनती "जल्दी" बढ़ना शुरू हो सकती है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा, "अगर यह उम्मीद से पहले आता है तो हमें तैयार रहने की जरूरत है. हमें कुछ गणितीय मॉडलों को देखना होगा और फिर दुनिया भर में देखना होगा और साथ में ये देखना होगा कि अन्य लहरें कैसी रही हैं?

कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे के 2300 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत, परिजनों की मुआवजे की मांग

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है. इनमें पहले हुई 400 लोगों की मौतों को भी जोड़ा गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 236 नयी मौतों के अलावा राज्य में 400 पुरानी मौतों के आंकड़े भी शामिल किये गए हैं. 236 में से 167 मौतें बीते 48 घंटे में और 69 मौतें पिछले सप्ताह के दौरान हुई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com