विज्ञापन
6 years ago
इस्लामाबाद/नई दिल्ली:

 

Abhinandan Varthaman: भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) वतन वापस लौट आए. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 (F 16) को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे में थे. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) परअभिनंदन वर्धमान (Abhinandan) को भारत को सौंप दिया. विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे. बता दें कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे. इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था. जिसके बाद से ही वह पाक सेना की गिरफ्त में थे.

Highlights Of IAF Pilot Abhinandan Varthaman Release:

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान दिल्‍ली पहुंचे, सेना के अस्‍पताल में होगा मेडिकल चेकअप.
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'आपका स्‍वागत है विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान. भारत को आपके साहस और कर्तव्‍य भावना पर गर्व है, और इन सब से ऊपर आपकी गरिमा पर.'

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अंतत: हमारे हीरो की वापसी हुई. आभारी राष्‍ट्र विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम करता है.

पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कहा, 'आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम!'

वायुसेना के पायलट की वतन वापसी पर बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, 'आपका स्‍वागत है. विंग कमांडर अभिनंदन, आप पर पूरे देश को गर्व है'

वायुसेना के पायलट की वतन वापसी पर बोले राहुल गांधी, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी मर्यादा, शौर्य और वीरता ने हमें गौरवान्वित किया है'

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'जय हिंद'

खत्‍म हुआ लंबा इंतजार, पाकिस्‍तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपा, वाघा बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचे वायुसेना के पायलट.

पाकिस्‍तान ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपे जाने का समय 2 बार बदला. अब संभवत: रात 9 बजे भारत को सौंपा जाएगा : सूत्र

पाकिस्‍तान ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपे जाने का समय 2 बार बदला. अब संभवत: रात 9 बजे भारत को सौंपा जाएगा : सूत्र

झारखंड : चतरा में सीआरपीएफ ने एक एके-47, एक एके-56, अमेरिका निर्मित दो 303 राइफल, एक एसएलआर, 224 गोलियां और 4 मैगजीन, एके-47 की पांच मैगजीन और 347 गोलियां बरामद की.

विंग कमांडर अभिनंदन का इंतजार हुआ लंबा, वतन वापसी में हो रही देरी
विंग कमांडर अभिनंदन का इंतजार हुआ लंबा, वतन वापसी में हो रही देरी
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, देश में आपका स्वागत है : मुंबई की रैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, देश में आपका स्वागत है : मुंबई की रैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को बांग्लादेश एवं मालदीव के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय वार्ता की और क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
देश लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, एयरफोर्स की ब्रीफिंग जल्‍द
नीतीश कुमार ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर कहा है कि 'आप जानते हैं आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता है और केंद्र सरकार माननीय मोदी जी के नेतृत्व में इसके लिए हर प्रकार से पूरी सख़्ती और मज़बूती से काम कर रही है.'
नीतीश कुमार ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर कहा है कि 'आप जानते हैं आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता है और केंद्र सरकार माननीय मोदी जी के नेतृत्व में इसके लिए हर प्रकार से पूरी सख़्ती और मज़बूती से काम कर रही है.'
मिल रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्‍तान करीब 7:30 बजे विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपेगा. अभिनंदन को एक आर्मी कैंप में रखा गया है और उन्हें चाय पिलायी जा रही है, साथ ही कागजी कार्रवाई भी पूरी की जा रही है. यह जानकारी पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्‍तान करीब 7:30 बजे विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपेगा. अभिनंदन को एक आर्मी कैंप में रखा गया है और उन्हें चाय पिलायी जा रही है, साथ ही कागजी कार्रवाई भी पूरी की जा रही है. यह जानकारी पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले से है.
बूंदाबांदी के बीच वाघा बॉर्डर पहुंचे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन.

बूंदाबांदी के बीच वाघा बॉर्डर पहुंचे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन.

जम्‍मू कश्‍मीर : पाकिस्‍तान ने नियंत्रण रेखा पर मेंढर, बालाकोट और कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में किया संघर्षविराम उल्‍लंघन.

जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में हुई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के एक इंस्‍पेक्‍टर, एक जवान और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी एक आतंक विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए.
बस थोड़ी ही देर में भारत पहुंच जाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन, चल रही है कागजी कार्रवाई
वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी के बाद भी भारतीय सुरक्षा बल सीमा पर हाई अलर्ट पर रहेंगे.
वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी के बाद भी भारतीय सुरक्षा बल सीमा पर हाई अलर्ट पर रहेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री पांच मिनट के लिए भी अपना जनसंपर्क नहीं रोक सकते, हमारे और उनके बीच यही अंतर है : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान तमिलनाडु से हैं. रामेश्वर और धनुषकोडी के बीच एक रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, 'मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षामंत्री भी तमिलनाडु से हैं.'
विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान भारत को सौंप देगा.
भारतीय वायुसेना की दूसरी उच्चस्तरीय टीम वाघा बॉर्डर पर पहुंच गई है.
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन लाहौर पहुंच चुके हैं. शाम 6 बजे तक वाघा के रास्ते भारत आएंगे अभिनंदन.
बीएसएफ ने वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह रद्द होने की खबर का खंडन किया.
वाघा बॉर्डर पर आज बीटिंग रिट्रीट समारोह रद्द, आज शाम 4 बजे होगी अभिनंदन की वतन वापसी

सूत्रों की मानें तो भारत वायुसेना के विंग कमांडर को हवाई मार्ग के जरिए वतन लाना चाहता था. मगर पाकिस्तान ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि वायुसेना ने स्पेशल फ्लाइट का भी इंतजाम कर लिा था. 
सूत्रों की मानें तो बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 2019 के दौरान ही विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी होगी
पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है, "भारतीय पायलट (अभिनंदन वर्धमान) को शुक्रवार दोपहर को वाघा पर रिहा किया जाएगा..."
अभिनंदन की वापसी के लिए वायुसेना के अधिकारी वाघा पहुंचे. बताया जा रहा है कि अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा.
शुक्रवार सुबह अटारी-वाघा बॉर्डर का दृश्य. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान रिहा करने जा रहा है.
सड़क मार्ग या हवाई मार्ग से आएंगे अभिनंदन, तय नहीं:
आज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी होगी. मगर सूत्रों की मानें तो अब भी कमांडर की वापसी को लेकर असमंजस है. विंग कमांडर को बाघा से सड़क मार्ग या हवाई मार्ग से लाया जाएगा, इसे लेकर अब भी कन्फूजन है. हालांकि, कल वायुसेना ने बताया था कि बाघा से रास्ते से आएंगे.  

इमरान ने किया अभिनंदन की रिहाई का ऐलान:
इमरान खान ने कहा, 'शांति की हमारी कामना में, मैं घोषणा करता हूं कि कल (शुक्रवार को), और बातचीत शुरू करने के लिए पहले कदम के तौर पर, पाकिस्तान अपनी हिरासत में मौजूद भारतीय वायुसेना के अधिकारी को रिहा कर रहा है.' इस बीच, गुरुवार शाम भारतीय वायुसेना ने नई दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को घर लौटेंगे और इसे सदभावना संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज कर दिया. साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि यह जिनेवा संधि के अनुरूप है.
भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com