कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भक्त चरण दास ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार इस साल सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करायेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराकर लोकतंत्र, लोगों की भावना और उच्चतम न्यायालय के निर्देश का सम्मान करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए क्लस्टर-4 स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख दास यहां 26 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर प्रदेश चुनाव समिति के साथ बैठक से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.
वह केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
पिछले महीने, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए पांच स्क्रीनिंग समितियों की घोषणा की. पार्टी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच समूहों में बांटा है.
उन्होंने कहा, ‘‘क्लस्टर-4 स्क्रीनिंग कमेटी लगभग पूरे उत्तर भारत को कवर कर रही है. हमने प्रदेश कांग्रेस के साथ पहले दौर की बातचीत की और आज हम कुछ तकनीकी बातों पर चर्चा करेंगे जैसे कि अगला लोकसभा चुनाव कैसे लड़ा जाए और गठबंधन सहयोगियों के बारे में. हम अपनी रिपोर्ट उस पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे जो इस उद्देश्य के लिए गठित की गई है.''
हालांकि, दास ने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन जम्मू-कश्मीर और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ''हमारी राय के अनुसार, गठबंधन के सभी सहयोगियों को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं