विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

मोदी ने दी मनमोहन को इस्तीफा देने की चुनौती

मांडवी: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं रह गया है। मोदी ने सद्भावना उपवास में कहा, ‘‘जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट फैसला दिया है, मनमोहन सिंह को एक भी मिनट के लिए पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी चुप्पी तोड़ने और इस्तीफा देने की चुनौती देता हूं।’’ उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अदालत ने चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद कांग्रेस उनके बचाव में खुलकर सामने आ गई है। इससे यह संदेह पैदा होता है कि पूरी मनमोहन सिंह सरकार न केवल चिदंबरम, बल्कि उन सभी लोगों के बचाव का प्रयास में जुट गई है, जो उनके पीछे हैं और जिनके नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, 2जी मामला, Narendra Modi, Manmohan Singh, 2G Scam