
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को पीएम पद की रेस से अलग कर लिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीतीश कुमार ने खुद को 2019 में पीएम पद की रेस से खुद को अलग किया
कहा, नरेंद्र मोदी में लोगों ने क्षमता देखी तभी तो वे पीएम हैं
प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाने के पक्ष में हैं नीतीश कुमार
उन्होंने कहा, "मैं 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं. मेरी पार्टी छोटी है. जिसमें क्षमता होगी, वह प्रधानमंत्री होगा. पांच साल पहले किसने सोचा था कि मोदी प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन जनता को उनमें क्षमती दिखी और आज वह प्रधानमंत्री हैं. जिसमें क्षमता होगी वह 2019 में आगे आएगा."
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने के विषय में पूछे जाने पर जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. यह तो केंद्र सरकार को सोचना है."
लालू की संपत्ति पर नीतीश की पहली बार सफाई
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति मामले में बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने दोटूक शब्दो में बीजेपी नेता सुशील मोदी को सलाह दी है कि अगर उनके आरोपों तथ्य है तो वे जांच करा लें. पिछले एक महीने से राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगते रहे हैं. इस मामले में नीतीश कुमार ने पहली बार बयान दिया है.
लालू यादव की संपत्ति मामले मामले पर सीएम नीतीश ने सुशील मोदी के आरोपों का लालू प्रसाद यादव जवाब देते रहे हैं. मुझे इस मामले में प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच का दायरा राज्य नहीं केंद्र सरकार के पास है, इसलिए सुशील मोदी को खुद अपनी सरकार से सिफारिश करनी चाहिए.
मालूम हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आई थी. इसके बाद महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली थी. हालांकि बिहार में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से गठबंधन कर बीजेपी को पराजित करने में कामयाब हुए थे. इसके बाद से ही नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलश यादव की करारी हार और बीजेपी प्रचंड जीत के बाद विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार को ही नेता चुने जाने की भी अटकलें लगाई जाती रही है.
इनपुट: IANS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं