बताया जा रहा है कि इवांका की मेजबानी करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर उन सड़कों और गलियों की अच्छे से मरम्मत कराई और सजाया गया, जिधर से सम्मेलन के लिए इवांका ट्रंप गुजरने वाली थीं. इसे लेकर सोमवार को हैदराबाद के एक स्थानीय नेता ने का एक ट्वीट जैसे ही किया, वो तुरंत ही वायरल हो गया. नेता ने ट्वीट किया था कि 'अभी हैदराबाद में दो तरह की सड़कें हैं. एक इवांका ट्रंप रोड और दूसरा सामान्य रोड.'
यह भी पढ़ें - GES में बोले पीएम मोदी, महिलाओं की तरक्की से ही देश की तरक्की संभव है
वहां के लोगों का कहना है कि इवाकां के आने की वजह से कुछ सड़कों को इस तरह से सजाया गया, मरम्मत की गई, गंदगी की साफ-सफाई की गई, कि वो देखने से लगता ही नहीं था कि ये हैदराबाद की सड़के हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर तो हर कोई यही चाहने लगा कि काश इवांका ट्रंप उनकी गली में भी जाए ताकि इसी बहाने उनकी सड़कें भी अच्छी हो जाए.
एक ट्विटर यूजर Chaitu Ryali ने ट्वीट किया कि हेल्लो इवांका, प्लीज आप हैदराबाद में मेरे घर आइये. कम से कम आपके आने से सरकरा हमारी सड़कों की मरम्मत कर सकेगी. बता दें कि इवांका के तेलंगाना दौरे से वहां की कुछ सड़कों का कायाकल्प हो गया. सड़कों को इस तरह से सजा दिया गया, जैसे वो किसी विदेश की सड़कें हों.@IvankaTrump @KTRTRS @TelanganaCMO Hello Ivanka, please do visit my home in hyderabad. At least then my govt. would plan to repair roads which are dead like our governance. Thanks
— Chaitu Ryali (@Chaitu_Ryali) November 16, 2017
यह भी पढ़ें - इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, एक चाय बेचने वाले का पीएम बनना बहुत बड़ी उपलब्धिIvanka Trump please do visit hyderabad frequently and do visit all the areas so that all the roads in the city will be beautified and the beggars will be provided with proper shelter.
— Lets Welcome Life! (@kalyanprasad) November 22, 2017
ठीक इसी तरह शिवानंद चौहान ने ट्वीट किया कि मेरी इच्छा है कि हर महीने विदेशी सेलिब्रेटी भारत के अलग-अलग हिस्से में जाए ताकि कम से कम भारत की सरकार शहरों के चारो ओर साफ-सफाई रखने के लिए जगे तो.
इसके बाद ट्वीट्स का तो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा. एक और यूजर krishank ने ट्वीट किया है और उन्होंने इवांका को अपनी गली आने का न्योता दिया. ताकि उनके बहाने सरकार तुरंत उनकी सड़कों को भी रिपेयर कर सके. आप एक के बाद एक ट्वीट्स में देख सकते हैं कि कैसे लोग इवांका को अपनी गली आने का न्योता देते दिख रहे हैं.#IvankaTrump i wish every month a foreign celebrity visits different places in India at least that wakes up the indian govt to clean up the mess around the cities.
— Shivanand Chavhan (@shivanand_08) November 28, 2017
यह भी पढ़ें - इवांका ट्रंप बोलीं, आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ, 5 खास बातें@IvankaTrump Please Come on our Roads, if you are, our Government will immediately repair our Roads #Marredpally @Paul_Oommen @umasudhir @tweetsakshi @krishna0302 @Iamtssudhir @Ashi_IndiaToday @DeccanChronicle @timesofindia pic.twitter.com/hK6PucNpYM
— krishank (@krishank9) November 27, 2017
बता दें कि नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रंप ने रोबोट 'मित्र' का बटन दबाकर GES का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप ने इस शानदार समारोह के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने हैदराबाद को भी इस समारोह के आयोजन करने के लिए धन्यवाद कहा. इवांका ने पीएम मोदी का भी शुक्रिया किया. साथ ही इवांका ने कहा कि भारत के लिए आप जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद. इवांका ने कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका के लोग भारतीयों से प्रेरणा लेते हैं. व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है.
VIDEO:पीएम मोदी के न्यौते पर भारत पहुंची इवांका ट्रंप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं