हैदराबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला वीडियो जॉकी (Hyderabad Kidnapping) को देखकर इस हद तक दीवानी हो गई कि उसे किडनैप ही करवा लिया. महिला उससे शादी करना चाहती थी लेकिन वीजे उससे बात करने को भी तैयार नहीं था. जिसके बाद महिला ने उसे किडनैप करने की प्लानिंग कर डाली. इतना ही नहीं महिला अपने मंसूबों में कामयाब भी हो गई लेकिन उसे शादी करने में सफलता नहीं मिल सकी. बता दें कि 31 साल की आरोपी महिला डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा बिजनेस चलाती है. वहीं लड़का एक म्यूजिक चैनल में एंकर है.
ये भी पढे़ं-जाह्नवी कुंडाला मौत मामले में आरोपी पुलिसकर्मी से हटा आपराधिक आरोप तो भारत ने अपनाया सख्त रुख
टीवी एंकर के लिए ऐसी दीवानगी...
पूरा मामला एक मैट्रिमोनी साइट से जुड़ा है. किसी व्यक्ति ने मैट्रिमोनी साइट पर अपनी प्रोफाइल में वीडियो जॉकी की फोटो लगाई थी. उस प्रोफाइल को देखने के बाद महिला ने उससे चैट करना शुरू कर दिया. जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि ये प्रोफाइल तस्वीर में दिख रहे शख्स का नहीं है तो उसने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए फोटो में दिख रहे वीजे से कॉन्टेक्ट कर लिया.
नंबर ब्लॉक होते ही भड़की महिला
पुलिस के मुताबिक, वीडियो जॉकी ने बताया कि किसी ने उसकी तस्वीरों को फर्जी तरीके से अपने अकाउंट में इस्तेमाल किया है, यह प्रोफाइल उसका नहीं है, इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई हुई है. लेकिन यह जानने के बाद भी महिला ने उसे मैसेज भेजना जारी रखा, जिससे परेशान होकर वीजे ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. महिला की दीवानगी वीडियो जॉकी के लिए इस हद तक बढ़ गई कि उसने उससे शादी करने की ठान ली.
कार में ट्रैकर लगा टीवी एंकर को किया किडनैप
पुलिस ने बताया कि महिला को लगा कि वह इस मामले को सुलझा लेगी. इसीलिए उसने वीजे को किडनैप करने की प्लानिंग की और इस काम के लिए उसने चार लोगों को काम पर रखा. इतना ही नहीं वीजे का पल-पल का अपडेट लेने के लिए महिला ने उसकी कार में एक एयरटैग भी लगाया. आखिरकार महिला वीजे को किडनैप करने में सफल हो गई.
महिला और किडनैपर्स गिरफ्तार
किडनैपर्स ने उसे मारा-पीटा और फिर महिला के ऑफिस लेकर पहुंचे. जब वीजे उसकी कॉल का जवाब देने के लिए राजी हो गया, इसी शर्त पर महिला ने उसे वहां से जाने दिया.महिला के चंगुल से छूटते ही वीजे तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपनी आपबीती बताई. वीजे की शिकायत पर पुलिस ने महिला औरअन्य चार किडनैपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं