तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 26 साल की पशु चिकित्सक से गैंगरेप और मर्डर केस की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. हाईकोर्ट ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की इजाजत दे दी है. पशु चिकित्सक की रेप और हत्या मामले की सुनवाई के लिए महबूबनगर जिला कोर्ट में एक स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाएगा. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. संसद से लेकर सड़क तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. बीते रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मामले की शीघ्र सुनवाई के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का आदेश दिया था.
Telangana: A Special Court to be setup at Mahabubnagar District Court to hear the case of rape and murder of a woman veterinarian. pic.twitter.com/K5aORaZk3w
— ANI (@ANI) December 4, 2019
बता दें 28 नवंबर की रात मृतक महिला डॉक्टर की बीच रास्ते में स्कूटी ख़राब हो गई थी. सूनसान जगह गाड़ी ख़राब होने से वो ख़ौफ़ में थी. उसने अपने परिजनों को फ़ोनकर इसकी जानकारी दी. बाद में उसका फ़ोन बंद मिला और फिर जली हुई हालत में उसका शव बरामद हुआ. तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले में डॉक्टर के साथ हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली और अलीगढ़ में विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. लोगों में ग़ुस्सा और अफ़सोस देखा जा सकता है.
VIDEO: महिलाओं से बढ़ती जा रही दरिंदगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं