
हैदराबाद विश्वविद्यालय में एसएफआई ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री तो एबीवीपी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाई.
हैदराबाद विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई) ने 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में विवादास्पद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी 'जरा हटके जरा बचके'? 3rd डे कमाए इतने!!
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
केंद्र सरकार ने बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. एसएफआई ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' की सफल स्क्रीनिंग की गई. इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया. एसएफआई छात्र समुदाय को सलाम करता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परिसर में लोकतंत्र के लिए खड़े हुए हैं.''
इसके जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में ‘द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है.
यह भी पढ़ें-
झारखंड : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक रहेंगे बादल, कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी
विवाद और प्रतिबंध के बीच केरल में कांग्रेस ने की PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग