झारखंड के पलामू जिले में बृहस्पतिवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने कम से कम चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 190 किलोमीटर दूर नौडीहा इलाके में हुई.
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है. ऐसी खबरें हैं कि उनमें से ज्यादातर बच्चे थे. हम इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े अन्य विवरण का इंतजार है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक रहेंगे बादल, कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी
सरस्वती पूजा में साथ दिखे राज्यपाल और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तो BJP ने दी ये प्रतिक्रिया...
विवाद और प्रतिबंध के बीच केरल में कांग्रेस ने की PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं