विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

हैदराबाद : मानव तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार

पीड़ितों को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, रूस से लाया जाता था. 

हैदराबाद : मानव तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद:

तेलंगाना की राजधानी में पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य पिछले कई सालों के दौरान कथित तौर पर देह व्यापार के लिए 14,000 से अधिक पीड़ितों की तस्करी में शामिल रहे हैं.

पीड़ितों को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, रूस से लाया जाता था. 

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने कहा कि आरोपियों ने महिलाओं को खरीदा और वेबसाइटों पर विज्ञापन जारी कर, कॉल सेंटर और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया तथा महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया. 

यह भी पढ़ें -
-- "नैतिकता किस हद तक गिर गई है..": गोवा में कांग्रेसी विधायकों के BJP में शामिल होने के मामले में SC
-- अडानी सी-पोर्ट प्रोजेक्ट के खिलाफ 130 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को फिलहाल रद्द किया गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com