विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

बेटियों की फीस भरने के लिए करने लगे सेक्स की लाइव स्ट्रीमिंग, हैदराबाद की अजीब कहानी

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट के ज़रिए यह जोड़ा अकेले ऑटो चलाकर जितना पैसा कमाता था, उससे कहीं ज़्यादा कमाता था. उन्होंने इस उद्देश्य के लिए एचडी कैमरों का इस्तेमाल किया.

बेटियों की फीस भरने के लिए करने लगे सेक्स की लाइव स्ट्रीमिंग, हैदराबाद की अजीब कहानी
  • हैदराबाद में दंपत्ति को मोबाइल ऐप पर सेक्स की लाइव स्ट्रीमिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
  • पैसों की जरूरत के चलते दंपत्ति ने इस माध्यम से पैसे कमाने का निर्णय लिया था.
  • वे अपनी दो मेधावी बेटियों की कॉलेज फीस भरने में असमर्थ थे.
  • दंपत्ति ने हाई डेफिनिशन कैमरे का इस्तेमाल कर वीडियो लाइव और रिकॉर्ड किए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हैदराबाद में जिस दंपत्ति को मोबाइल ऐप पर अपने सेक्स की लाइव स्ट्रीमिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसे पैसों की सख्त जरूरत थी और उसने आसानी से पैसे कमाने के लिए इस तरह की हरकतें कीं. दंपत्ति अपनी दो बेटियों की कॉलेज फीस भरने में असमर्थ थे. उनकी दोनों ही बेटियां मेधावी छात्रा हैं. उनमें से एक बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि दूसरी ने हाल ही में अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में 470 में से 468 अंक प्राप्त किए हैं और कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रही थी.

इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि पति ऑटो चालक है और उसकी तबीयत खराब थी. वह इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा था.

कितने में बेचते थे सेक्स वीडियो

गुरुवार को अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर से पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया गया और उनके घर से हाई डेफ़िनेशन कैमरे समेत कई उपकरण जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा अपने सेक्स के लाइव और रिकॉर्ड किए गए वीडियो ऐप यूजर्स के साथ साझा करता था. खासकर ऐसे युवाओं को जो इस तरह की वीडियो के लिए पैसे देने को तैयार थे. एक लाइव वीडियो की कीमत 2,000 रुपये थी, जबकि रिकॉर्ड की गई क्लिप 500 रुपये में बेची जाती थी.

कैसे पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट के ज़रिए यह जोड़ा अकेले ऑटो चलाकर जितना पैसा कमाता था, उससे कहीं ज़्यादा कमाता था. उन्होंने इस उद्देश्य के लिए एचडी कैमरों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कथित तौर पर इस कृत्य के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क भी पहने थे. ईस्ट जोन टास्क फोर्स ने दंपत्ति के घर पर छापा मारा और उन्हें एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि दंपत्ति से वीडियो खरीदने वालों को भी नोटिस जारी किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com