विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2017

हैदराबाद : कूलर प्लांट में आग लगने से छह लोगों की मौत, मालिक हिरासत में

हैदराबाद : कूलर प्लांट में आग लगने से छह लोगों की मौत, मालिक हिरासत में
हैदराबाद: अट्टापुर इलाके में कूलर बनाने के प्लांट में भीषण आग लग जाने पर छह कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए लोग बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने प्लांट के मालिक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,  बुधवार तड़के पांच बजे पुलिस के एक दल ने एक प्लांट से धुंआ निकलते देखा. तेजी से फैलती आग को देखकर उन्होंने जल्दी ही दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.

शमशाबाद जोन की पुलिस उपायुक्त पीवी पद्मजा ने बताया कि चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. प्लांट से छह शव बाहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ओस्मानिया जनरल अस्पताल भेजे गए. सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

यह इकाई एयर कूलर और बैटरी से चलने वाले वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है. आमतौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन कल दो और लोग आ गए थे. पुलिस ने बताया कि इकाई के मालिक को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक जांच के अनुसार, मालिक ने जरूरी न्यूनतम बचाव उपाय नहीं किए हुए थे. पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
हैदराबाद : कूलर प्लांट में आग लगने से छह लोगों की मौत, मालिक हिरासत में
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com