विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

हुर्रियत ने कहा- बातचीत बेकार की कवायद, नहीं मिलेंगे दिनेश्वर शर्मा से

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे़ का दावा, राज्य सरकार के एक अधिकारी ने गिलानी और शर्मा की बैठक कराने को लेकर संपर्क साधा

हुर्रियत ने कहा- बातचीत बेकार की कवायद, नहीं मिलेंगे दिनेश्वर शर्मा से
सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो).
श्रीनगर: अलगाववादी कश्मीर में शांति के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं.कश्मीर मुद्दे पर केंद्र की ओर से नियुक्त किए गए विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के घाटी दौरे से पहले सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने रविवार को दावा किया कि राज्य सरकार के एक अधिकारी ने गिलानी और शर्मा की बैठक कराने को लेकर उनसे संपर्क साधा है.

संगठन ने दावा किया कि उसके नेता केंद्र के प्रतिनिधि शर्मा से मुलाकात नहीं करेंगे. हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘राज्य के एक प्रतिनिधि ने चार और पांच नवंबर की दरम्यानी रात हुर्रियत अध्यक्ष से मिलने की इच्छा जताई ताकि उनकी बैठक नामित वार्ताकार से कराई जा सके.’’ उन्होंने कहा कि हुर्रियत के मुताबिक ‘‘जबरन कराई जा रही बातचीत’’ को राजनीतिक या नैतिक आधार पर सही नहीं ठहराया जा सकता.

VIDEO : एनआईए के छापे

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम वार्ता की पेशकश खारिज करते हैं......यह महज बयानबाजी और वक्त की बर्बादी है और हुर्रियत या संगठन का कोई भी धड़ा नामित वार्ताकार से न तो मिलेगा और न ही इस बेकार की कवायद में हिस्सा लेगा.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com