विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

महाराष्‍ट्र : अमरावती में पिता ने कथित तौर पर अपने दो मासूम बच्‍चों की दी बलि!

महाराष्‍ट्र : अमरावती में पिता ने कथित तौर पर अपने दो मासूम बच्‍चों की दी बलि!
घटनास्‍थल की फोटो...
मुंबई: अमरावती जिले में मेलघाट के खड़ीमल गांव में एक पिता पर कथित तौर से अपने ही जिगर के टुकड़ों की बलि देने का आरोप लगा है. दिल दहला देने वाली ये वारदात दिवाली की दोपहर की है, जब सुधाकर सावलकर ने अपने दो छोटे बच्चो को खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

चिखलदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके के एडिशनल एसपी मकानदार के मुताबिक, पिता ने बेटों की बलि की बात कबूल की है. सबूत के तौर पर वारदात स्थल से पूजा का सामान बरामद हुआ है.

अपने ही पिता की अंधश्रद्धा का शिकार हुए बच्चों की उम्र 8 और 10 साल थी. पिता ने हत्या के बाद दोनों का शव गांव से दूर 300 फुट की खाई में फेंक दिया था.

वारदात का राज तब खुला जब आरोपी सुधकार अकेले घर वापस आया. पत्नी ने भी बच्चों के बारे में पूछा, लेकिन पति ने कुछ जवाब नहीं दिया और घर से चला गया. धीरे-धीरे बात गांव में फ़ैल गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, अमरावती, खड़ीमल गांव, नरबलि, Maharashtra, Amrawati, Khadimal Village, Human Sacrifice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com