विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 12, 2020

सिर्फ 20 मिनट में बिक गईं हावड़ा-दिल्ली ट्रेन की सारी टिकटें - IRCTC वेबसाइट पर विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू

हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन आज हावड़ा से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी. भारतीय रेल आज से ही चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है.

Read Time: 2 mins
सिर्फ 20 मिनट में बिक गईं हावड़ा-दिल्ली ट्रेन की सारी टिकटें - IRCTC वेबसाइट पर विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू
 भारतीय रेल आज से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है
नई दिल्ली:

आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं.  टिकटों की बुकिंग पहले शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई. शाम करीब पौने पांच बजे आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम छह बजे से शुरू होगी. हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन आज हावड़ा से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी. 

वेबसाइट पर टिकट उपलब्धता जांचने पर पता चला कि भुवनेश्वर-नयी दिल्ली विशेष ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की टिकट भी शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं.  भारतीय रेल आज से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलेंगी.  

विशेष ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी. बुकिंग में देरी पर आईआरसीटीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए शाम करीब पौने पांच बजे ट्वीट किया, ‘‘विशेष ट्रेन (डेटा) अपलोड किया जा रहा है. बुकिंग जल्दी शुरू होगी.'' इससे पहले सूत्रों ने कहा, ‘‘वेबसाइट ठप नहीं हुई है, बल्कि डेटा अपलोड किया जा रहा है.'' उन्होंने यात्रियों से प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जी-7 के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी बोले- 'सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक'
सिर्फ 20 मिनट में बिक गईं हावड़ा-दिल्ली ट्रेन की सारी टिकटें - IRCTC वेबसाइट पर विशेष ट्रेनों की बुकिंग शुरू
हरियाणा-दिल्ली के बीच रार, आखिर कहां गायब हो रहा 20 पर्सेंट पानी?
Next Article
हरियाणा-दिल्ली के बीच रार, आखिर कहां गायब हो रहा 20 पर्सेंट पानी?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;