प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के सोनमर्ग मे बने Z मोड़ टनल का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. इस टनल के खुलने से अब किसी भी मौसम में बगैर किसी रुकावट के आम लोग श्रीनगर से लेह तक जा पाएंगे. इस टनल को तैयार करने में 2700 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
'हमने 5 हजार करोड़ रुपये बचाए'
इस मौके पर नितिन गडकरी ने इस टनल की खूबियों से देश को अवगत कराया.कश्मीर के सोनमर्ग में नितिन गडकरी ने कहा कि 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग को बनाने में कुल 2700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसी के साथ जोड़कर जोजिला टनल बना रहे हैं. जो 14 किलोमीटर है और 18 किलोमीटर उसका एप्रोच रोड है. उसे तैयार करने में 6800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है जब हमने इसका टेंडर निकाला था तो उस समय हमनें इसकी कीमत 12 हजार करोड़ रुपये तय किया था लेकिन अब हम इसका काम केवल 6800 करोड़ में बनाकर तैयार करने जा रहे हैं. यानी इसमें अब पांच हजार करोड़ के लगभग की अब बचत है. एक साल हमने इसे लेकर स्टडी किया. इसके बनने से श्रीनगर से लेह पहुंचने में अब साढ़े तीन घंटे का समय कम लगेगा. ये एशिया का सबसे ऊंचाई पर बना टनल है. ये ऑल सीजन रोड है.
पीएम मोदी ने कश्मीर में बिताए पुराने दिनों को भी किया याद
इस मौके पर पीएम मोदी ने भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों को देखकर दिल खुश हो जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यहां कि कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी और जैसा अभी मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मेरा कितने लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है और यहां आता हूं तो बरसो पहले के दिन याद आ जाते हैं और जब मैं बीजेपी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था".
कश्मीर में बन रही है दुनिया की सबसे ऊंची टनल
दुनिका की सबसे ऊंची टनल यहां बन रही हैं, केबल ब्रिज यहां बन रहे हैं. दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है. हमारे चेनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरत में है. अभी पिछले ही हफ्ते इस ब्रिज पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ है. कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने वाले ब्रिज और टनल के प्रोजेक्ट, श्रंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी, कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेस वे आज जम्मू-कश्मीर में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े 42 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इनमें से चार नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं