विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने साल भर के दौरान कितने देशों की यात्राएं कीं?

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने साल भर के दौरान कितने देशों की यात्राएं कीं?
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद संभालने के बाद से करीब एक साल में 19 देशों की यात्रा पर गए। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मई 2014 को (शपथ ग्रहण के बाद से) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 विदेशी दौरों पर गए और इस दौरान 19 देशों की यात्रा की।

प्राप्त सूचना के मुताबिक, इन देशों में भूटान, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, सेशल्स, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया और बांग्लादेश शामिल हैं।

लखनऊ स्थित आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा ने पीएमओ से प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के बारे में जानकारी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि रणनीतिक, आर्थिक और उर्जा के क्षेत्र में संबंधों को विस्तार देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 6 से 13 जुलाई के बीच रूस और मध्य एशिया के पांच देशों की यात्रा पर जा रहे हैं।

इस दौरान वह रूस में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठकों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान भी जाएंगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा, Narendra Modi, PM Narendra Modi, PM Modi's Foreign Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com