पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने विदेश दौरों पर नारे लगाने के लिए लोगों को भारत से ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें वहां के स्थानीय लोगों को प्रभावित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।
खुर्शीद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यहां से लोगों को ले जाकर नारे लगवा रहे हैं। अमेरिका गए तो वहां के लोगों को प्रभावित करें। प्राथमिकता वहां के लोगों को देना चाहिए। भारत तभी मजबूत होगा।'
लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'उन्होंने यहां के लोगों को प्रभावित कर लिया है.. उन्हें विदेश में भी लोगों को प्रभावित करना चाहिए और अनिवासी भारतीयों से ही नहीं वहां के स्थानीय लोगों को प्रभावित करने को प्राथमिकता देना चाहिए।'
खुर्शीद ने प्रधानमंत्री के म्यांमार दौरे की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं दो बार म्यांमार गया हूं। वहां सड़कों पर आप को लोग दिखाई नही पड़ेंगे। आखिर उन्होंने (मोदी) वहां 20 हजार लोगों की भीड़ कैसे बटोर ली।'
मोदी सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कामियों और नाकामियों की समीक्षा करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि उन्हें इतना व्यापक समर्थन मिला है जिसके लिए उन्हें साल-छह महीने का समय देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं